इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Harbhajan Singh Tweet): इन दिनों सोशल मीडिया पर बिहार के कैमूर जिले के भभुआ शहर की दो महिला पुलिसकर्मी द्वारा एक बुजुर्ग शिक्षक को लाठी से बेरहमी से पीटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें यह वायरल वीडियो मामला शुक्रवार का कैमूर जिले के भभुआ शहर के मंडल कारागार के पास का है।

सूत्रों के मुताबिक, नवल किशोर पांडेय एक स्कूल टीचर हैं, शुक्रवार दोपहर जब नवल स्कूल की छुट्‌टी के बाद घर लौट रहे थे तो रास्तें में दो महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और कुछ देर बाद टीचर और महिला पुलिसकर्मियों में कहासुनी शुरू हो जाती हैं। जिसके कुछ देर बाद ही दोनों महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग पर लाठियां लेकर टूट पड़ती है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच पुलिस के प्रति गुस्सा बढ़ गया है, जिसके बाद कैमूर एसपी ने पिटाई मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों महिला कांस्टेबल नंदनी कुमारी और जयंती कुमारी को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए दोनों महिला पुलिसकर्मियों को ट्विटर पर ट्विट कर जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए वीडियो शेयर कर लिखा, ” आपके बाप की उम्र के हैं कम से कम उम्र का तो ध्यान रखो।”

Also Read: चांद पर कदम रखने वाले दूसरे इंसान ने, 93वें जन्मदिन पर 30 साल छोटी अंका से की चौथी शादी