India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Raipur Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर पहुंचे हुए हैं। छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने हज़ारों करोड़ रुपये की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “जो गलत किया वह बचेगा नहीं। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम है।”

सड़क हादसे में हुई कार्यकर्ताओं की मौत पर जताया दुख

पीएम मोदी ने रैली में आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की हादसे में हुई मौत को लेकर कहा, “मुझे पता चला कि आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की एक बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जिन लोगों का निधन हुआ है मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं और जो घायल हुए हैं उनके इलाज के लिए हर संभव मदद की जा रही है। जो लोग अस्पताल में हैं मैं उनके जल्द ठीक होने की कमना करता हूं।”

कांग्रेस भ्रष्टाचार की कमीशनखोरी की गारंटी है- PM मोदी

विजय संकल्प महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की कमीशनखोरी की गारंटी है। तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं और वे मोदी को भला बुरा कहने लगते हैं। इनकी नाराजगी ही प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है इसलिए जिनके दामन पर दागदार है वो आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। उनको लगता है कि ऐसा करना से वे मोदी को डरा लेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। यहां पर कोयला माफिया, रेत माफिया, भूमि माफिया… न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं। यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। इसलिए आज एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बदली जाएगी।”

आदिवासी क्षेत्रों के विकास पर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे। यहां के खनिज संपदा और धान किसानों से जुड़े उद्यमियों व टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से काफी लाभ मिलेगा।” पीएम मोदी ने कहा कि सबसे बड़ी बात तो ये है कि आदिवासी क्षेत्रों में इनसे सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है ये लोग आपका हक छीन रहे हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो किए थे उन में से एक राज्य में शराब बंदी लागू की जाएगी। लेकिन अब 5 साल होने को है और सच्चाई ये है कि कांग्रेस ने यहां पर हज़ारों करोड़ों रुपए का शराब घोटाला जरूर कर दिया है।”

9 सालों में हजारों आदिवासी गांवों में सड़कें पहुंची- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है. ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और यहां के लोगों  का जीवन आसान बनाने और यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है।” उन्होंने कहा, पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ के हजारों आदिवासी गांवों में सड़कें पहुंची हैं।”

Also Read: