इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Rules Have Changed From Today): अक्टूबर का महीना आपके लिए कई बदलाव लेकर आया है। कई नियमों में बदलाव हुआ है जिनसे बड़े पैमाने पर उपभोक्ता प्रभावित होंगे। कुछ चीजें आपके हित में हैं जैसे कॉमर्शियल गैस सिलेंडर भी सस्ता हो गया है। लेकिन कुछ नियमों से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है। आज से इनकम टैक्स देने वाले अटल पेंशन स्कीम में निवेश नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा कार्ड पेमेंट के लिए टोकनाइजेशन सिस्टम लागू हो गया है।
केंद्र सरकार हर महीने की शुरूआत में रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा की जाती है। इसी के तहत माना जा रहा है कि समीक्षा बैठक के बाद सरकार एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी जैसे गैस की कीमतों में इजाफा कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो घरेलू और कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में एक अक्तूबर से वृद्धि हो सकती है।
एक अक्तूबर 2022 के बाद से अटल पेंशन योजना के तहत करदाता नहीं जुड़ सकेंगे। वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर पोस्ट आफिस में आपका बचत खाता है तो आप अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन दे सकते हैं। जानना जरूरी है कि इस योजना के तहत सब्सक्राइबर को 5000 रुपये तक पेंशन लाभ देने का प्रावधान है।
पोस्ट आफिस की कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी हुई है। 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5.5% से बढ़ाकर 5.7% कर दिया है। 3 साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5.5% से बढ़ाकर 5.8% कर दिया गया है। सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर ब्याज दर अब 7.4% से बढ़कर 7.6% हो गई है। वहीं, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर अब 6.6% की बजाय 6.7% सालाना ब्याज मिलेगा। इसके अलावा किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 6.9% से बढ़कर 7.0% हो गई है।
आरबीआई के निदेर्शों के अनुसार 1 अक्टूबर से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान की प्रक्रिया में टोकनाइजेशन की व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस व्यवस्था के लागू होने से मर्चेंट, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे ग्राहकों के कार्ड से जुड़ी जानकारी अपने पास सेव नहीं रख पाएंगे।
आज से जीएसटी के तहत 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक के कुल कारोबार वाले व्यापारियों के लिए ई-चालान काटना अनिवार्य होगा। सरकार ने राजस्व घाटे से निपटने और व्यापार जगत से अधिक टैक्स कलेक्शन के उद्देश्य से इसकी सीमा को 20 करोड़ रुपये से घटाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया है।
1 अक्टूबर से डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए टू-फैक्टर आथेंटिकेशन जरूरी हो गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार मेंबर्स को अपनी डीमैट अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए एक आथन्टिकेशन फैक्टर के रूप में बायोमीट्रिक आॅथन्टिकेशन का इस्तेमाल करना होगा। वहीं दूसरा आथन्टिकेशन एक ‘नॉलेज फैक्टर’ हो सकता है। यह पासवर्ड, पिन या कोई पजेशन फैक्टर हो सकता है।
आज से म्युचुअल फंड्स में निवेश के लिए नॉमिनेशन की जानकारी देना अनिवार्य हो गया है। नॉमिनेशन डिटेल नहीं देने वालों को एक डिक्लेरेशन देकर यह बताना होगा कि उन्हें नॉमिनेशन की सुविधा नहीं चाहिए। यह नियम बीते 1 अगस्त से ही लागू होने वाला था लेकिन फिर इसे बढ़ाकर एक अक्तूबर से लागू करने का निर्णय लिया गया।
दिल्ली में बिजली बिल पर सब्सिडी के लिए नियमों में बदलाव हुआ है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिजली पर सब्सिडी को 31 अगस्त को बंद कर दिया जाएगा। यह सुविधा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी जो इसके लिए आवेदन देंगे। यानि कि अगर 1 अक्टूबर के बाद आपको अपने बिजली बिल पर सब्सिडी चाहिए तो इसके लिए आपको सरकार को आवेदन देना पड़ेगा।
आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि रेपो रेट 5.4% से बढ़कर अब 5.9% प्रतिशत हो गई है। रेपो रेट बढ़ने बैंक लोन महंगे हो जाएंगे। जिन लोगों ने पहले से ही फ्लोटिंग रेट पर लोन ले रखे हैं उनकी ईएमआई भी अक्तूबर महीने से बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन
ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज
ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
अराकान आर्मी म्यांमार का एक विद्रोही समूह है। वहीं, रखाइन प्रांत बांग्लादेश के साथ 271…
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के…
Ulhasnagar Viral News: पति ने पहले अपनी पत्नी को नशीली दवा दी और उसके बाद…
Kolkata Rape And Muder Case में दोषी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा हुई तो…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि आप…
Ram Charan Game Changer: राम चरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…