India News(इंडिया न्यूज),Doda Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते थे। वो कहते थे कि हम घर में घुसकर मारेंगे। फिर ये सब क्या हो रहा है?’
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते थे। वो कहते थे कि हम घर में घुसकर मारेंगे। फिर जम्मू-कश्मीर में ये सब क्या हो रहा है? ये सरकार की पूरी तरह से विफलता है कि वह आतंकवाद पर काबू नहीं पा पा रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि डोडा में जो हुआ वो एलओसी से काफी दूर है। इसलिए ये बेहद खतरनाक बात है।
बता दें कि डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में एक घायल कैप्टन समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की तलाश और उन्हें खत्म करने के लिए अतिरिक्त बल भेजे गए हैं। मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय के रूप में हुई है। पिछले तीन हफ्तों में डोडा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है।
कांग्रेस ने भी डोडा आतंकी हमले को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उसने कहा कि 7 महीने में 6 आतंकी हमले सरकार के सभी दावों को झूठलाते हैं और ऐसे में सुरक्षा रणनीति में अब सावधानीपूर्वक बदलाव की जरूरत है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि फर्जी बयानबाजी और लीपापोती से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में नहीं डाला जा सकता। सीमा पार आतंकवाद से सामूहिक रूप से लड़ना होगा। कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, पिछले 36 दिनों में जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले हुए हैं, उसे देखते हुए हमें अपनी सुरक्षा रणनीति में सावधानीपूर्वक बदलाव करने की जरूरत है। मोदी सरकार ऐसे बर्ताव कर रही है जैसे सब कुछ सामान्य चल रहा है और कुछ भी नहीं बदला है। उन्हें पता होना चाहिए कि जम्मू क्षेत्र इन हमलों का खामियाजा तेजी से भुगत रहा है।
NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई को मिली बड़ी सफलता, 2 लोगों को किया गिरफ्तार
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…