Fake NCB Officers Arrested: महाराष्ट्र पुलिस ने के अकोला जिले से चार लोगों को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि ये लोग खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का अधिकारी व कर्मचारी बता रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी जब्त की है। इस कार पर NCB का लोगो लगा हुआ है। साथ ही उस पर एम्बर बीकन लाइट भी लगी हुई थी। शनिवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
अकोला का मूल निवासी है मुख्य आरोपी
अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के दहीहांडा गांव से गुरुवार रात को उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पिछले एक महीने से आरोपी यहां पान की दुकान के मालिकों तथा अन्य विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, खुद को NCB के अधिकारी बताने वाला इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी अकोला का ही मूल निवासी है।
दहीहांडा पुलिस थाने के निरीक्षक सुरेंद्र राउत ने मामले को लेकर कहा, “हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग खुद को एनसीबी (NCB) अधिकारी और कर्मचारी बताकर पिछले एक महीने से यहां पर काम कर रहे हैं। हमें बताया गया कि अपने फर्जी पहचान के माध्यम से वे पान की दुकान के मालिकों और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे।” उनकी गतिविधियों पर कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। जिसके बाद उन लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
नंबर प्लेट पर लिखा था ‘उप क्षेत्रीय निदेशक-NCB’
Also Read: राहुल गांधी पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार, कहा- ‘क्या यह नाखून कटाकर शहीद होने की कोशिश…’