India News

घना कोहरा, जीरो विजिबिलिटी, दर्जनों ट्रेनें विलंब, फ्लाइटें लेट, सर्दी का सितम झेल रहा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत

नई दिल्ली। इस वक्त दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। आज दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिला। कई स्थानों पर विजबिलिटी जीरो(Zero visibility) थी। कार में यात्रा कर रहे लोग बमुश्किल 10-50 मीटर देख पा रहे थे। कई ट्रेनें घंटों विलंब चल रही है। फ्लाइटें लेट या डायवर्ट हो गई है। लोगों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। खासकर बच्चों और वृद्ध को सावधान रहने को कहा गया है। स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद किया जा चुका है।

भारतीय मौसम विभाग ने आंकड़े जारी कर दिल्ली समेत अन्य शहरों की विजिबिलिटी की जानकारी दी है। आईएमडी के अनुसार आज सुबह 5:30 बजे भटिंडा में 0 मीटर, अमृतसर में 25 और अंबाला में 25-25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, दिल्ली (सफदरजंग) में 25 मीटर, दिल्ली (पालम) में 50 मीटर; उत्तर प्रदेश: आगरा-0 मीटर, लखनऊ (अमौसी)-0 मीटर, वाराणसी (बाबतपुर)-25 मीटर, बरेली-50 मीटर, बहराइच में आज सुबह 5:30 बजे दर्ज की गई दृश्यता -50 मीटर, प्रयागराज -50 मीटर; बिहार: भागलपुर-25 मीटर, पूर्णिया और गया-50-50 मीटर, पटना-50 मीटर; उत्तर पश्चिम राजस्थान: गंगानगर – 25 मीटर दर्ज किया गया।

सीजन में पहली बार ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में पारा 10 डिग्री से नीचे

मौसम विभाग के द्वारा इस सीजन में पहली बार मैदानी क्षेत्रों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज की गई। जिसमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार यह तापमान अभी कुछ और दिन ऐसे ही बने रहने की संभावना है। आईएमडी की ताजा अपडेट के अनुसार मंगलवार की शाम को एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसके कारण पूरे उत्तर भारत, मध्य भारत के न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक बढ़ने के आसार हैं।

 

ट्रेनें लेट, फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा कई फ्लाइटें कम विजिबिलिटी होने के कारण समय से उड़ान नहीं भर सकी है। वहीं भारतीय रेलवे के अनुसार उत्तर भारत में 29 ट्रेनें विलंब से चल रही है।

 

 

 

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने मैदान पर विराट कोहली के साथ हुई कहासुनी के बारे में भी…

26 minutes ago

लुटेरी दुल्हन गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 4 को किया गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज),UP News:  यूपी में  सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने लुटेरी…

31 minutes ago

‘जम्मू की धड़कन’ नाम से मशहूर इस आरजे ने गुरुग्राम में किया सुसाइट, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

RJ Simran Died By Suicide: इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद…

37 minutes ago

CISF जवान ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया! फिर होटल में किया..

India News (इंडिया न्यूज),up news: राजधानी लखनऊ में एक युवती ने सीआईएसएफ के एक सिपाही…

40 minutes ago