NSA
मध्य एशियाई देशों समेत पड़ोसी मुल्कों को न्यौता
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
अफगानिस्तान के मुद्दे पर अमेरिका, रूस, भारत, समेत मध्य एशिया के कई देशों के एनएसए 10 नवंबर को दिल्ली में बैठक करने जा रहे हैं। जिसकी अध्यक्षता एनएसए अजीत डोभाल करेंगे। भारतीय एनएसए ने उपरोक्त सभी देशों को मीटिंग में शामिल होने के लिए न्यौता भी भेजा हुआ है। मीटिंग में शामिल होने के लिए पाकिस्तान और चीन को छोड़कर अन्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। लेकिन हमारे पड़ौसी दोनों देशों ने अभी तक मीटिंग में शामिल होने के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें मीटिंग में अफगानिस्तान की महिलाओं के सशक्तिकरण, मानवाधिकारों, सुरक्षा से जुड़ा मसला, मानवीय संकट पर विचार विमर्श किया जाता है। जिसमें सभी एनएसए अपनी राय देते हुए अफगान के उत्थान के लिए रणनीति बनाते हैं। ध्यान रहे कि इन सभी देशों की दो बैठक 2018 व 2019 में पहले ही हो चुकी है। तीसरी मीटिंग 2020 में भारत में होनी थी जो कि कोरोना महामारी के चलते नहीं हो सकी। ऐसे में अब जब देश में हालात सामान्य हैं तो ईरान समेत मध्य एशियाई देश इसमें शामिल होने जा रहे हैं।
हालांकि इसके लिए पाकिस्तान और चीन को भी आमंत्रण दिया गया था। लेकिन अभी तक अभी तक दोनों की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान इसमें शामिल न होने की बात कर चुका है। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दूसरी ओर चीन की बात करें तो मतलबप्रस्त चाइना सबसे पहले अपना मुनाफा देखता है, उसके बाद कोई निर्णय लेता है।
Read More : Diwali Air Pollution दिवाली पर खूब उड़ी कानून की धज्जियां और बिगड़ी दिल्ली की हवा
Connect With Us : Twitter Facebook