India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024, नई दिल्ली: देश में अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों-शोरों के साथ तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। इस बैठक में 27 दल शामिल हो सकते हैं। इसकी जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने दी है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही इंडिया गठबंधन का एक कॉमन लोगो भी जारी होगा। 31 अगस्त को इसका अनावरण होगा।

‘INDIA’ का साझा लोगो हो सकता है जारी

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने INDIA की होने वाली अगली मीटिंग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, “इस बैठक में 27 दल हिस्सा ले सकते हैं। मुंबई में 31 अगस्त की शाम को एक अनौपचारिक मीटिंग होगी। जिसके अगले दिन यानी कि 1 सितंबर को INDIA की बैठक होगी। जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी।” उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन की अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं। मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक में अगले एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान हम एक साझा लोगो जारी कर सकते हैं। जिसका अनावरण 31 अगस्त को हो सकता है।”

 

 

Also Read: