India vs Bangladesh T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का धमाल जरी है। बता दें इस टूर्नामेंट में भारते ने अब तक चार मुकाबले खेले है। 3 मुकाबले को जीता है तो एक में हार का सामना करना पड़ा है।बता दें पीछले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. एडिलेड में बुधवार (2 नवंबर) को खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. आखिरी ओवर तक चले इस मैच में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन मैच के बाद विराट कोहली से जुड़ा एक मामला सामने आया। बता दें ये मुद्दा बड़ा इसलिए भी है क्योंकि ये भारत के स्टार क्रिकेटर कोहली से जुड़ा है।
दरअसल, मैच के बाद बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने विराट कोहली पर नकली फील्डिंग का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि मैच में कोहली ने नकली फील्डिंग की थी, जो अंपायर्स ने नहीं देखी. यदि वह देख लेते तो पेनल्टी के तौर पर बांग्लादेश टीम को 5 रन दिए जा सकते थे. यही रन जीत-हार में बड़ी अहम भूमिका निभा सकते थे.
हालांकि कोहली के नकली फील्डिंग वाली घटना कैमरे में भी कैद हुई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह घटना मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान 7वें ओवर में हुई थी. स्पिनर अक्षर पटेल की बॉल पर ऑफ साइड में शॉट खेलने के बाद बल्लेबाज लिटन दास ने भागकर रन लिया था. तब अर्शदीप सिंह ने फील्डिंग करते हुए बॉल को थ्रो किया था.
मगर इसी दौरान बॉल पॉइंट पर खड़े विराट कोहली के पास से भी निकली. मगर कोहली ने बॉल नहीं पकड़ी, पर गेंद पकड़कर थ्रो करने जैसा एक्शन जरूर किया था. तब फील्ड अंपायर मराइस इरासमस और क्रिस ब्राउन ने इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया था. शायद उन्होंने यह घटना देखी ही ना हो. तब लिटन दास और नजमुल हुसैन शंटो क्रीज पर थे. उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया और कोई आपत्ति नहीं जताई.
मैच के बाद नुरुल हसन ने मीडिया से कही ये बात इस बात पर नुरुल हसन ने मैच के बाद सभी को ध्यान दिलाया. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘सभी ने देखा था कि इस वक्त मैदान गीला था. इसका भी मैच पर काफी असर हुआ. जब इस पर बात कर रहे हैं, तो बता दूं कि वहां एक फेक थ्रो भी हुआ था. इस पर पेनल्टी के तौर पर 5 रन मिल सकते थे. यह हमारे पक्ष में हो सकता था, मगर बदकिस्मती से ऐसा भी नहीं हुआ.’
ये भी पढ़ें – गुजरात चुनाव: मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, पर अब तक गांधी परिवार की मौजूदगी क्यों नहीं?
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…