India News (इंडिया न्यूज), Dominica announces its highest national honour to PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अफ्रीका यात्रा से पहले, डोमिनिका ने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर की घोषणा की है। डोमिनिका सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने देश की मदद करने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने का फैसला किया है। इसके लिए पीएम मोदी को डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। बता दें कि, डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा है कि यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को मिले भारतीय समर्थन और दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी के लिए आभार के प्रतीक के रूप में दिया जाएगा।
भारत का योगदान और वैक्सीन कूटनीति
बता दें कि, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने फरवरी 2021 में कोविड-19 के दौरान डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 70,000 खुराकें प्रदान कीं। वैक्सीन की यह आपूर्ति भारत की वैक्सीन मैत्री नीति के तहत की गई, जिसका उद्देश्य विकासशील देशों को महामारी से लड़ने में मदद करना था।
बाबा सिद्दीकी के मौत को कंफर्म करने के लिए शूटर ने किया था ये काम, खुलासे के बाद पुलिस का ठनका माथा
इस शिखर सम्मेलन में पुरस्कार समारोह
डोमिनिकन राष्ट्रपति सिल्वानी बर्टन आगामी भारत-कैरिकॉम (कैरिबियन समुदाय) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान प्रदान करेंगे। यह शिखर सम्मेलन 19 से 21 नवंबर के बीच गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर भारत और कैरेबियाई देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर विचार किया जाएगा।
46 साल के हीरो ने अपनी भाभी संग शादी रचाने कि की तैयारी…इंडस्ट्री में मचा हड़कंप, जानें नाम!