India News (इंडिया न्यूज), India Russia Controversy: भारत के साथ दुनिया भर के कई पावरफुल देश अच्छे रिलेशनशिप बनाकर चलते हैं। खुद पीएम मोदी (PM Modi) भी भारत के अंतर्राष्ट्रीय रिश्ते कायम रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालांकि, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि खुद को भारत का दोस्त कहने वाला एक दोस्त मुंह मोड़ता दिख रहा है। दो फ्रेंडली देशों में विवाद एक डील को लेकर हुआ है, जिसकी चर्चा तब भी हुई थी जब पीएम मोदी इस देश के दौरे पर पहुंचे थे। जानें आखिर ऐसा क्या हुआ है जो दो देशों के बीच दरारें आ गई हैं।

भारत से मुंह मोड़ने वाला ये दोस्त और कोई नहीं बल्कि रूस है, दोनों देशों के बीच मुश्किलें खड़ी की हैं सखालिन-1 तेल एवं गैस क्षेत्र में भारत के निवेश ने… जिसे लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बवाल ये है कि भारत इस डील में तेल की सीधी सप्लाई चाहता है लेकिन रूस तेल के बदले डिविडेंड भुगतान करना चाहता है। सखालिन-1 डील भारत के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि ये ऊर्जा संरक्षण की नजर से महत्वपूर्ण है। मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस भी अपनी बात पर अड़ा हुआ है और इस वजह से भारत और रूस के बीच असहमति और तनाव की स्थित पैदा हो गई है।

तीन साल बाद भारत और होगा अमीर या बन जाएगा फकीर? IMF गीता गोपीनाथ की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी

भारत को इस बात पर नाराजगी है कि पहले की डील के मुताबिक काम नहीं किया जा रहा है लेकिन रूस का तर्क है कि उसने डिविडेंड की पेशकश करके अपने दायित्वों का पालन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर चर्चा की थी लेकिन तब भी इसका समाधान नहीं निकला था। बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े तेल आयातकों में भारत का तीसरा नंबर है।

Bangladesh के लिए मसीहा है भारत, जानें 2 बार कांड से कैसे बचाया?