India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi in B-20 Summit: बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2-3 साल पहले हम सबसे बड़ी महामारी से गुजर रहे थे। इस महामारी ने हर देश, समाज, बिजनेस सेक्टर और कॉरपोरेट इकाई को एक सबक दिया, सबक यह दिया है कि हमें सबसे ज़्यादा आपसी विश्वास पर निवेश करने की ज़रूरत है। भारत ने आपसी महामारी के दौरान दुनिया पर भरोसा। कोविड के दौरान भारत ने 150 से ज्यादा देशों को दवाएं मुहैया कराईं।
उत्सव भारत के विकास को गति देने के लिए
B20 बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”यह उत्सव भारत के विकास को गति देने के लिए है। यह उत्सव नवप्रवर्तन के बारे में है। यह उत्सव अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की मदद से स्थिरता और समानता लाने के बारे में है।”
त्योहारों का सीजन 23 अगस्त से शुरू
पीएम मोदी ने कहा, “इस बार भारत में त्योहारों का सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है। यह जश्न चंद्रमा पर चंद्रयान के पहुंचने का है। भारत के चंद्र मिशन की सफलता में ISRO ने अहम भूमिका निभाई है।”
ये भी पढ़ें –
- राहुल गांधी ने चॉकलेट फैक्ट्री का किया दौरा, Moddys Chocolate की बताई कहानी, 70 महिलाओं करती हैं काम
- Muzaffarnagar Viral Video: योगी सरकार का बड़ा एक्शन! मुजफ्फरनगर मामले में रद्द होगी स्कूल की मान्यता