India News (इंडिया न्यूज़), Indian Sweets: भारत की मिठाईयों को डंका पूरे दूनिया में बजता है। यह बात तो जगजाहिर है कि भारत के लोग खाने-पीने के काफी शौकीन होते हैं। यहां कुछ किलोमीटर पर ही खान-पान, भाषा-बोली बदल जाती है। लेकिन एक चीज जो नहीं बदलती है वह है खाना खाने के बाद मिठाई जरूर खाते हैं। यहां कि मिठाईयों में भी काफी विविधता है। रसगुल्ले, जलेबी से लेकर रबड़ी तक हर तरीके की मिठाई आपको मिल जायेगी। यहां के हर राज्य की एक खास मिठाई बेहद फेमस होती है जैसे बंगाल का रसगुल्ला या फिर बिहार का खाजा। ऐसे ही आज हम आपको राजस्थान के जोधपुर की एक बेहद खास मिठाई के बारे में बताने जा रहे हैं। इस मिठाई के स्वाद के साथ-साथ इसका नाम भी बेहद यूनिक है।
Lok Sabha Election 2024: CPI(M) की घोषणापत्र जारी, जानें क्या है वादे
हम जिस मिठाई की बात कर रहे हैं वह जोधपुर की फेमस चुटिया चक्की। यह मिठाई बेहद स्वादिष्ट होती है। इसे बेसन को भूनकर बनाया जाता है। इस मिठाई को देशी घी में बनाया जाता है। बेसन को घी में तब तक भूना जाता है जब तक ये बर्फी की तरह सॉफ्ट ना हो जाये। इस मिठाई को खरीदने के लिए सुबह से ही लंबी लाइने लग जाती है। इस मिठाई की कीमत पांच सौ रुपये किलो है।
ये मिठाई अपने टेस्ट के साथ- साथ अपने नाम के कारण भी फेमस है। चुटिया चक्की जैसा यूनिक नाम लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। खासकर जोधपुर के स्वदेशी स्वीट्स में इस मिठाई के लिये भारी भीड़ होती है। इस दुकान में शाम पांच बजे के बाद आपको ये मिठाई नहीं मिलेगी।
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…