इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:(Thomas Cup 2022)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 73 वर्ष बाद थॉमस कप जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने कहा, थॉमस कप के विजेताओं ने भारत का सात दशक का इंतजार खत्म किया। उन्होंने कहा, एक टाइम ऐसा भी जब हमारी टीम थॉमस खिताब जीतने की सूची में काफी पीछे होती थी। शायद भारतीयों ने कभी इस खिताब का नाम भी नहीं सुना होगा, पर हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इसे देश में लोकप्रिय बना दिया है।
खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि मेहनत करें तो कुछ नामुमकिन नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा, देश के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने यह साबित करके दिखा दिया है कि मेहनत अगर की जाए, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है। पीएम मोदी ने एचएस प्रणॉय, चिराग और लक्ष्य सेन से बात भी की। उन्होंने कहा कि दबाव से निकलकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा है।
पीएम ने कहा, लक्ष्य ने फोन पर कहा था कि मिठाई खिलाऊंगा। उन्होंने अपना वादा पूरा किया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि लक्ष्य सेन मेरे लिए मिठाई लेकर आए हैं। लक्ष्य ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गया था, जिस कारण वह तीन मैच नहीं खेल सके थे। उन्होंने बताया कि शायद हवाई अड्डे पर कुछ गलत खाने के कारण ऐसा हुआ होगा।
भारत ने 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को हराकर जीता है खिताब
बता दें कि भारत ने 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को हराकर पहली बार थॉमस कप जीता है। किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन व अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 73 साल बाद इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि थॉमस कप को पुरुषों का विश्व टीम चैम्पियनशिप भी कहा जाता है। ऐसे में यह जीत 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत जैसी है।
पीएम ने दी बधाई, बोले, सफलता आने वाली जेनरेशन के लिए प्रेरणादायक
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इससे पहले उन्होंने उस दिन बधाई दी थी जिस दिन मैच जीता था। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा है और पूरा देश पहली बार थॉमस कप जीतने से खुश है। उन्होंने कहा, हमारी टीम को बहुत बधाई और भविष्य के मैच के लिए भी ढेर सारी शुभकामनाएं। इन खिलाड़ियों की सफलता आने वाली जेनरेशन के लिए प्रेरणादायक होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : 2024 हीं नहीं बल्कि अगले 25 साल की तैयारी करें बीजेपी कार्यकर्ता : मोदी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Thomas Cup 2022 PM Modi Says Thomas Cup Winners End Seven Decade Wait