Threat of Terrorists
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
विदेश में बैठे आतंकी संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को एक बार धमकी भरा फोन किया है। फोन कर्ता ने खुद को इंडियन मुजाहिदीन(Indian Mujahideen) का कार्यकर्ता बताते हुए कहा है कि तुम भी कश्मीर में धारा 370 (Article 370) हटाने के उतने ही जिम्मेदार हो जितना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। अब हम 26 जनवरी को दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराएंगे।
Read More: Breach in PM’s Security पीएम की सुरक्षा में सेंध की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन SFJ ने ली
पहले भी मिल चुकी हैं अधिवक्ताओं को विदेश से धमकियां Threat of Terrorists
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को उस समय विदेश से फोन आया था जब शीर्ष अदालत ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर कमेटी बनाने की बात कही थी। उस समय कॉलर ने कहा था कि बीच में आना सही नहीं यह हमारा और मोदी के बीच का मामला है। उसके बाद सिख फॉर जस्टिस की ओर से गठित कमेटी की अध्यक्ष पूर्व जस्टिस इंदू मल्होत्रा (Former Justice Indu Malhotra) समेत वकीलों को आया था। जिसमें फोन करने वाले ने धमकी दी थी कि जांच को बंद कर दो। अब फिर से विदेशी नंबर से फोन कर वकीलों को धमकाने की बात सामने आ रही है।
Read More: Breach in PM’s security जांच कमेटी की चेयरपर्सन जस्टिस को सिख फॉर जस्टिस ने दी धमकी
Connect With Us: Twitter Facebook