होम / Hizab Controversy in Kashmir: कश्मीर के स्कूल में हिजाब पहहने से रोका तो आतंकियों ने प्रिंसिपल को दी धमकी

Hizab Controversy in Kashmir: कश्मीर के स्कूल में हिजाब पहहने से रोका तो आतंकियों ने प्रिंसिपल को दी धमकी

Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 9, 2023, 9:31 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Hizab Controversy in Kashmir, श्रीनगर: स्कूल में कथित ड्रेस कोड को लेकर एक आतंकवादी समूह द्वारा स्कूल को धमकी दी गई। धमकी दिए जाने के बाद श्रीनगर में एक स्कूल के प्रिंसिपल ने माफी मांगी है। विश्व भारती गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल (Hizab Controversy in Kashmir) के प्रिंसिपल ने कुछ छात्राओं को स्कूल के अंदर ‘अबाया’ (पूरी लंबाई वाला ढीला-ढाला एक पोशाक जिसे मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं) पहनने से मना किया था। जिसके बाद कुछ छात्राओं ने इसे स्कूल की तरफ से ड्रेस कोड थोपे जाने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया।

  • छात्राओं ने किया विरोध
  • ड्रेस कोड थोपने का विरोध किया
  • आतंकियों से धमकी मिली

उन्होंने प्रिंसिपल पर एक ड्रेस कोड लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यह उनकी पसंद के खिलाफ है कि वे अपनी धार्मिक प्रथाओं के अनुसार क्या पहनना चाहते हैं, क्या नहीं। एक स्टूडेंट ने कहा कि स्कूल प्रशासन कह रहा है कि हम या तो हिजाब हटाकर आएं या फिर किसी दरगाह में जाएं। छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन भी किया।

चेहरा पहचान में मुश्किल

वहीं प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के अंदर चेहरा खुला रखने को कहा गया है। क्योंकि चेहरा पूरी तरह से ढंका होने से पहचान करने में मुश्किल होती है। स्कूल के ड्रेस कोड में सफेद रंग का हिजाब भी शामिल है, लेकिन कई लड़कियां ब्लैक या फिर अलग-अलग रंग के डिजाइनर हिजाब पहनकर आती हैं।

प्रिंसिपल ने माफी मांगी

पूरे मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि छात्रों और अभिभावकों के साथ आज की बातचीत को गलत तरीके से पेश किया गया है। किसी भी मामले में, अगर इससे छात्रों या अभिभावकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए बिना शर्त माफी मांगती हूं। उन्होंने कहा कि छात्राएं अबाया पहन सकती हैं और कक्षाओं में कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.