India News (इंडिया न्यूज़), Death threat to Pm Modi: दिल्ली पुलिस को आज दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं। जिसमें PM मोदी ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमन्त्री नितिश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा की मामले की जांच की जा रही है। और कॉल करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक टीम तैनात है।
दिल्ली पुलिस से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई। जिसमें फोन करने वाले शख्स ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के CM नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सुबह 10:54 बजे, उसी कॉलर ने 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर प्रधान मंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस टीम तुरंत एक्टिव हो गई और कुछ देर में कॉल करने वाले शख्स का पता लगा लिया। धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान सुधीर शर्मा के रूप में हुई।
पुलिस उपायुक्त (आउटर) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, “सुबह 10:46 और 10:54 पर PCR के माध्यम से दो कॉल आई जिसमें पैसों की मांग की गई थी। पैसे न देने पर देश के कुछ VVIPs को मारने की धमकी दी थी। हमने कॉल ट्रेस की और पत चला कि व्यक्ति 37 वर्षीय सुधीर शर्मा है जो दिल्ली में कारपेंटर का काम करता है। उसके बेटे से पूछने पर पता चला कि वह नशे का आदी है और नशे की हालत में फोन किया था। हमने उसको हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। यह मूलतः बेगूरसराय का रहने वाला है।”
ये भी पढ़ें – International Yoga Day 2023 : योग करते समय बिगड़ी केंद्रीय मंत्री की तबियत, नेता जी को दिल्ली AIIMS ले जाने की तैयारी
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…