India News (इंडिया न्यूज़), Lawrence Bishnoi, चंडीगढ़: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन गुर्गे ड्रग्स के साथ पकड़े गए अंकित बिश्नोई अक्षर बिश्नोई और विक्रम जडेजा को सुरेंद्र नगर पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस को सूचना मिली थी की लोरेंस के गुर्गे पंजाब के सुरेन्द्रनगर मैं हो सकते है लिहाज़ा पुलिस में ग़स्त तेज की थी। गुरूवार देर रात को शहर के रिहायशी इमारत के एक मकान पर पुलिस ने छापा मारा जहां से तीन लोग पकड़े गये।
- तीनों पुराने अपराधी
- अपराध स्वीकार किया
- 17 लाख की ड्रग्स पकड़ी गई
तीनों की पूछताछ में पता चला कि तीनों लोरेंस (Lawrence Bishnoi) के लिये काम करते है। अक्षर और अंकित बिश्नोई ने राजस्थान में एक शख्स की किडनैपिंग करके पचास लाख की फिरौती मांगी थी इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज था और दोनों उसी मामले में वांटेड भी थे।
तीन मामले दर्ज
अक्षर और अंकित के ऊपर राजस्थान के गंगानगर में हत्या का प्रयास फिरौती जैसे तीन तीन मामले दर्ज है जिस मैं वो वांटेड भी है। जबकि तीसरा शख़्स विक्रम जडेजा है जो कच्छ से है वो पेरोल जंप करके भागा हुआ था। तीनों किस मक़सद से यहाँ थे इसका पता लगाया जा रहा है। तीनो के पास से 17 लाख रुपए की ड्रग्स बरामद की गई।
यह भी पढ़े-
- रेल मंत्रालय को बताना चाहिए कि यह गलती किसने की; ओडिशा ट्रेन हादसे पर कर्नाटक सीएम का बयान
- मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-नाच न जाने आंगन टेढ़ा