India News (इंडिया न्यूज़), Tripura, अगरतला: एक दुखद घटना में, उत्तरी त्रिपुरा में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से तीन गर्भवती गायों और एक बछड़े की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना उत्तरी त्रिपुरा (Tripura) के धर्मनगर थाना क्षेत्र के मंटाला गांव में हुई। मकान के मालिक व केयरटेकर की पहचान मंटाला गांव निवासी स्वदेश चक्रवर्ती के रूप में हुई है।
- मालिक सो रहा था
- 3 बजे के आस-पास आग लगी
- 1 बजे तक सब ठीक था
घटना स्थल के एक दमकल कर्मी ने बताया कि सूचना तब मिली जब आग की लपटों में मवेशी जल चुके थे। मवेशियों के मालिक व केयरटेकर स्वदेश चक्रवर्ती ने बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी, जब सभी सो रहे थे। जब हमें पता चला तो चारों गायें आग में जल चुकी थीं। जैसे ही हम मौके पर पहुंचे, आग की लपटें तेज हो चुकी थीं।
1 बजे के बाद घटना
उन्होंने कहा कि मैं गायों को खिलाने और पानी उपलब्ध कराने के अपने दैनिक कामों को पूरा करने के बाद रात करीब 10:30 बजे सो गया। मैं यह पता लगाने में विफल रहा कि आग क्यों और कैसे लगी। रात के 1 बजे भी मैंने वॉशरूम जाते समय चेक किया कि सब ठीक है या नहीं। यह दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोद ली गई, लाड़ प्यार करने वाली गायों के साथ ऐसी घटना हुई।
यह भी पढ़े-
- असम में संभावित बाढ़ को देखते हुए सीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश
- विधायक उमेश कुमार ने करवाया 61 निर्धन व अनाथ युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह, 25000 लोगों ने की शिरकत