Three Terrorists Arrested From Punjab
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी
इंडिया न्यूज, अमृतसर:
प्रदेश पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए प्रदेश में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने से पहले ही तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब की तरनतारन पुलिस ने मोगा जिले के सीमावर्ती भिखीविंड इलाके में बुधवार रात चेकिंग के दौरान यह कामयाबी हासिल की। फिरोजपुर रेंज के महानिरीक्षक जतिंदर सिंह औलख ने यह पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की शिनाख्त कुलविंदर सिंह, कंवरपाल सिंह और कोमलप्रीत सिंह के रूप में की गई है।
ये हथियार बरामद हुए (Three Terrorists Arrested From Punjab)
इनके कब्जे से पुलिस ने नौ एमएम का पिस्तौल, गोला बारूद और हथगोले बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों को अदालत में पेश कर इन्हें पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया जाएगा।
पहले भी हो चुकी है आतंकवादियों की गिरफ्तारी (Three Terrorists Arrested From Punjab)
प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करते हुए पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों की पहचान कर रही है। इसी के चलते यह कामयाबी पुलिस को हासिल हो रही है। ज्ञात रहे कि इसी महीने पंजाब में चार अन्य आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए थे। खबरों के मुताबिक, इन चारों आतंकियों ने अगस्त में एक तेल टैंकर को आईईडी टिफिन बम से उड़ाने की साजिश रची थी।
Also Read: Anirudh Tiwari बने पंजाब New Chief Secreta