India News (इंडिया न्यूज), 3 Terrorists Killed In Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों को मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी मिली है। 14 सितंबर (शनिवार) की सुबह पुलिस ने पुष्टि की है कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर के संयुक्त अभियान में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल अभी ऑपरेशन जारी है। खुफिया इनपुट से मिली जानकारी से पता चला कि वहां कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। सूचना के बाद 13-14 सितंबर की रात को चक टापर क्रेरी इलाके में ऑपरेशन चलाया गया। दरअसल रात को बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो पूरी रात जारी रही। फिलहाल आतंकियों को मार गिराने के लिए ऑपरेशन जारी है।
इन इलाकों में 2 महीने से हो रहे आतंकी हमले
जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर में पिछले दो महीने से सेना, सुरक्षा बलों और नागरिकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं। आतंकी अचानक घात लगाकर हमला करते हैं और फिर पहाड़ी इलाकों के जंगलों में गायब हो जाते हैं। हमलों के लिए विदेशी आतंकवादियों के एक समूह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ये आतंकी 40 से 50 की संख्या में हैं। रिपोर्ट के बाद सेना ने इन जिलों के घने जंगलों वाले इलाकों में 4,000 से ज्यादा प्रशिक्षित जवानों को तैनात किया है। इनमें विशेष पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित जवान शामिल हैं।
‘उथल-पुथल से राज्य तबाह…’, Manipur कांग्रेस चीफ ने PM मोदी को पत्र लिखकर की ये मांग
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे डोडा का दौरा
जम्मू कश्मीर में अभी कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसलिए इस तरह की आतंकी गतिविधियां काफी चिंताजनक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर (शनिवार) को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करेंगे। वे डोडा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। चुनावों की घोषणा के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह प्रधानमंत्री की पहली रैली होगी। इसके बाद वे 19 सितंबर को श्रीनगर भी जाएंगे।
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने भुवनेश्वर कुमार से छीना ये स्थान, जानें कौन सा है वो रिकॉर्ड?