Three Tourist Buses Collided in Ambala अंबाला में टकराई तीन टूरिस्ट बसें पांच लोगों की मौत,दर्जनभर यात्री घायल
इंडिया न्यूज़, अंबाला:
Road accident in ambala today: हरियाणा के अंबाला में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, यहां (Chandigarh-delhi highway) चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर तीन टूरिस्ट बसें आपस में टकरा गई। घटना सोमवार तड़के करीब ढाई बजे की बताई जा रही है जब बसें कटरा से वापस दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही बसें सुल्तानपुर बेरियर के पास पहुंची तो आगे जा रही बस के चालक को नींद आ गई और बस डिवाइडर पर चढ़ गई। इसी दौरान पीछे चल रही दो अन्य बसें भी दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में टकरा गई। हादसे के समय अधिकतर सवारियां गहरी नींद में सोई हुई थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है वहीं करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस Police reached the spot
Road accident in ambala today: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस वाहन 112 मौके पर पहुंच गया। इस दौरान पुलिस ने इलाका थाने को इतलाह देने के दे दी। उसके बाद बलदेव नगर थाना पुलिस ने आकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। वहीं पुलिसकर्मियों ने (ambala road accident)ही बस में फंसी सवारियों को बाहर निकालते हुए नजदीक के अस्पताल में दाखिल करवाया दिया है।
हादसे में इनकी गई जान their lives in the accident
Road accident in ambala today: सुबह हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि (ambala road accident) मृतकों में एक युवक का शव इतना बुरी हालत में है कि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं अन्य मृतकों की पहचान 22 वर्षीय युवक कुशीनगर वासी प्रदीप, छत्तीसगढ़ वासी 53 वर्षीय रोहित, 44 वर्षीय मीना देवी, झारखंड का 21 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई है।
Read More: CRPF Encounter with Naxalites 6 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी
Connect With Us: Twitter Facebook