इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव से लोग परेशान हैं। उत्तर भारत में बीते रविवार को भीषण लू चलने के साथ दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था। मौसम विभाग अनुसार उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अभी कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलती दिख रही है।
मौसम विभाग मुताबिक भीषण गर्मी और हीटवेव से जूझ रही दिल्ली में आज आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है। उधर, राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। हालांकि कुछ स्थानों पर बीते रविवार को अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र केरल और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के आसपास के हिस्सों पर है।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से रविवार को भी भयंकर गर्मी में झुलसते रहे। बांदा में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पिछले करीब एक हफ्ते से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जबरदस्त तपिश का दौर चल रहा है और उमस बढ़ने के कारण लोग गर्मी की दोहरी मार सहन करने को मजबूर हैं। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में जबरदस्त तपिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। इसके अलावा पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में मौसम आमतौर पर सूखा रहेगा।
आईएमडी पटना ने उत्तर-पूर्व बिहार के जिले जैसे पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा और कटिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ठनका और आंधी की संभावना जताई है। रविवार को सूबे के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गयी है। आने वाले पांच दिन बिहार में मौसम सामान्य रहने का पूवार्नुमान जारी किया गया है।
Weather Update 16 May 2022: Thunderstorm Likely in Delhi Heat Wave Continues in Rajasthan
ये भी पढ़ें : Corona Update पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,202 नए केस, 27 लोगों ने गंवाई जान
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…