इंडिया न्यूज़:- फिल्म जगत के किंग खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. लम्बे समय के बाद फैंस का इंतज़ार भी अब खत्म हुआ है. किंग खान की आगामी फिल्म पठान का टीज़र आ गया है जिसे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े ही अनोखे अंदाज़ के साथ शाहरुख़ खान ने पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… पठान का टीजर रिलीज हो गया है.
https://twitter.com/iamsrk/status/1587678417809379328
फैंस को दिखाया मूव्स
बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख़ खान का आज जन्मदिन है. शाहरुख के जन्मदिन का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और शाहरुख़ के बर्थडे से पहले से ही उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा भी देखने को मिलता है. शाहरुख़ के फैंस इस बार भी देर रात से ही मन्नत के सामने शाहरुख़ की एक झलक पाने के लिए मौजूद थे, किंग खान ने भी उन्हें निरास नहीं किया वो आधी रात अपने छोटे बेटे अबराम के साथ टेरेस पर पहुंचे और सभी का शुक्रिया अदा किया सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख़ ने रात में ही टेरेस से अपने सिग्नेचर मूव्स भी दिखाए।।
शाहरुख़ ने फैंस के साथ ली सेल्फी
फैंस शाहरुख को देखते ही खुशी से उछल पड़े. सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.दो दिनों से दुनिया भर से फैंस एक्टर को बर्थडे विश करने के लिए मुंबई पहुंच रहे थे. इस दौरान फैंस ने आतिशबाजी भी की और अपने फेवरेट एक्टर के लिए वी लव शाहरुख के नारे भी लगाए. सोशल मीडिया पर आज शाहरुख़ कल से ही ट्रेंड कर रहे हैं उनके जो वीडियो वायरल हो रहे उसमे शाहरुख खान अपने टैरेस से फैंस का अभिभावदन करते नजर आए. इस दौरान किंग खान ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आए. वहीं अबराम ने व्हाइट टी शर्ट्स और शार्ट्स पहने हुए थे. अभिवादन के दौरान ही शाहरुख ने अपने टैरेस से ही फैंस के साथ सेल्फी भी ली.
इसके साथ ही आज ही शाहरुख़ के फैंस का इंतज़ार भी खत्म हो गया। लम्बे वक़्त से फैंस शाहरुख़ के पठान फिल्म के टीज़र का इंतज़ार कर रहे थे.