इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Tight Vigil On China सीमा पार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की गतिविधियों की नापाक हरकत को देखते हुए अब सेना ने पूर्वी लद्दाख और उत्तराखंड के बाद अब अरुणाचल प्रदेश से लगने वाली सीमा पर मोर्चाबंंदी शुरू कर दी है।
LAC के नजदीक के पहाड़ों पर इंडियन आर्मी तीन महीने पहले ही एल-70 विमानभेदी तोपों की तैनाती कर चुकी है। बताया जा रहा है कि इन पहाड़ों पर सुपर पॉवर से लैस M-777 Howitzer तोपों की तैनाती बढ़ सकती है। सेना की तैनाती को बढ़ाने के लिहाज से सड़कों, पुलों और सुरंगों की भी मरम्मत कर उन्हें तैयार किया जा रहा है।
Tight Vigil On China निश्चित तौर पर बढ़ेगी सेना की ताकत : Lt Gen SL Narasimhan
40 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वालीं M-777 Howitzer तोपों से भारतीय सेना चीन को तगड़ा संदेश देना चाहती है। हॉवित्जर को आवश्यकता के आधार पर आसानी से एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में ले जाया जा सकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य Lt Gen SL Narasimhan (Retired) ने कहा कि शेष एम-777 के शामिल होने से सेना की ताकत निश्चित ही बढ़ेगी।
Tight Vigil On China प्रशिक्षण देकर तैयार किए जा रहे सैनिक
पर्वतीय इलाकों की जरूरतों के हिसाब से सैनिकों को प्रशिक्षण देकर भी उन्हें तैयार किया जा रहा है। ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर कम तापमान और कम आॅक्सीजन के बीच कैसे रहा जाए और युद्ध किया जा सकता है, इसके लिए सैनिकों का नियमित प्रशिक्षण चल रहा है। सैनिकों को आगे बढ़ते हुए कैसे दुश्मन के हमलों से बचना है, उनका जवाब देना है और उनके इलाके पर हमला बोलना है, इसका प्रशिक्षण भी तेज कर दिया गया है।
Connect With Us : Twitter Facebook