India News (इंडिया न्यूज़), Tina Dabi, जयपुर: 2015 की भारतीय प्रशासनिक सेवा की टॉपर और चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी मां बन गई है। टीना ने जयपुर के एक अस्पताल में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। बीते 15 सितंबर को टीना और आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे को माता-पिता बने। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में बधाई संदेश दिए।

गौरतलब है कि टीना डाबी की मुलाकात 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी। डॉ. गवांडे ने ही उन्हें प्रपोज किया था। इस जोड़े ने पिछले साल 22 अप्रैल को राजस्थान में एक निजी समारोह में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी।

जैसलमेर जिले की डीएम

कुछ हफ्ते पहले, उन्होंने अपने मातृत्व अवकाश पर जाने से पहले टीना जैसलमेर जिले की डीएम थी। जोधपुर को याद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की थी। जैसलमेर की जिला कलेक्टर बनने से पहले टीना डाबी राजस्थान वित्त विभाग में संयुक्त सचिव थीं।

2015 बैच की टॉपर

दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक टीना डाबी 2015 में तब सुर्खियों में आईं जब वह प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली पहली दलित बनीं, वह भी पहले प्रयास में। अतहर आमिर खान के साथ उनकी अल्पकालिक शादी ने भी राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं। श्री खान ने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी। परीक्षा के बाद प्रशिक्षण अवधि के दौरान दोनों की मुलाकात हुई, प्यार हो गया और 2018 में शादी कर ली।

2021 में हुआ तलाक

यह एक अंतर-धार्मिक विवाह, शादी में कई शीर्ष राजनेताओं ने भाग लिया, दोनों की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का एक बड़ा मुद्दा बन गया। जयपुर की एक पारिवारिक अदालत द्वारा उनके अनुरोध को स्वीकार करने के बाद अगस्त 2021 में टीना डाबी और श्री खान का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया।

यह भी पढ़े-