देश

आंध्र प्रदेश के तिरुपति के रेनीगुंटा में स्थित कार्तिकेय अस्पताल में लगी आग, तीन की मौत

इंडिया न्यूज, तिरुपति , (Tirupati In Andhra Pradesh)। आंध्र प्रदेश के तिरुपति के रेनीगुंटा में स्थित कार्तिकेय अस्पताल में रविवार को तड़के आग लगने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्मित कार्तिकेय अस्पताल में रविवार को तड़के भीषण आग लग गई। जिसमें डाक्टर और दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक बच्चों की पहचान सिद्धार्थ रेड्डी (12) और कार्तिका (6) के रूप में किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चों के माता-पिता डॉक्टर रविशंकर रेड्डी और डॉ. अनंतलक्ष्मी सुरक्षित बताए जाते हैं।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

दमकल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह अगलगी बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। अगलगी के तुरंत बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां आनन फानन में मौके पर पहुंच गई। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि डॉ. रेड्डी की 11 वर्षीय बेटी और सात साल के बेटे ने भूतल से धुआं उठता देख घबराकर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। इससे बाथरूम में उनका दम घुट गया। यह तीन मंजिला इमारत थी जिसके भूतल पर डॉ. रेड्डी का परिवार एक क्लीनिक चलाता था।

अस्पताल में ही डाक्टर का परिवार करता है निवास

इस मामले में पुलिस ने बताया कि डा. रविशंकर रेड्डी का जला हुआ शव दूसरी मंजिल से बरामद किया गया। बताया जाता है कि आग सुबह 4.30 बजे लगी। डॉक्टर और उनका परिवार अस्पताल में ही रहता था जिस समय आग लगी उस समय पूरा परिवार सो रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद यह घर एक गैस चैंबर में तब्दील में हो गया। कुछ रिपोर्टों में डॉक्टर की भी मौत होने की बात कही जा रही है। पूरे घर में धुआं भरने से डॉक्टर बाहर नहीं निकल पाए और बेहोश हो गए। बच्चों की मौत भी जहरीली गैस के कारण हो गई।

प्रदेश में चार दिन के भीतर अगलगी का है यह दूसरी घटना

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि दमकल कर्मी अस्पताल का दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुए और लड़की और लड़के को बाहर निकाल कर दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की मौत इलाज के दौरान हो गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पूरा अस्पताल फर्नीचर और दूसरे सामान से पैक था। इतना ही नहीं पूरे मकान के खिड़की और दरवाजे बंद थे। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में चार दिन के भीतर आग लगने की यह दूसरी घटना है।

ये भी पढ़ें : Ankita Bhandari Murder: लोगों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम, रिसॉर्ट पर चले बुलडोज़र पर उठे सवाल

ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,383 नए मामले

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Umesh Kumar Sharma

Recent Posts

Ayushman Card: बिहार के लिए बड़ी सौगात! हर जिले में बनेगा आयुष्मान कार्ड, जानें पूरी डिटेल

India News (इंडिया न्यूज), Ayushman Card: बिहारवासियों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी सौगात…

4 seconds ago

नहीं उड़ पाया हेलिकॉप्टर तो हरिद्वार में रुके अखिलेश यादव, चुनावी जनसभा में होना था शामिल

India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand Update: सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के…

49 seconds ago

आयोजनों में बने भोजन के लिए कलेक्टर ने जारी की नई एडवाइजरी, जाने क्या है नए बदलाव

India News (इंडिया न्यूज), MP Collector: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कलेक्टर, रवींद्र कुमार चौधरी…

16 mins ago

अयोध्या के इस मेडिकल कॉलेज में मिली बड़ी खामियां, अग्निशमन विभाग ने भेजा नोटिस

India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के…

18 mins ago