India News (इंडिया न्यूज), Tirupati Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल का मामला बढ़ता जा रहा है। इस बीच तिरुपति लड्डू विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि तिरुपति मंदिर को घी सप्लाई करने वाली कंपनी के सभी प्रबंधन अधिकारी मुस्लिम हैं। इस वायरल पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस कंपनी के सभी अधिकारी पाकिस्तान से हैं। हालांकि इस मामले की जांच करने पर पता चला है कि वायरल स्क्रीनशॉट का दावा पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है। वायरल हो रही अधिकारियों की सूची पाकिस्तानी कंपनी एआर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की है। जबकि तमिलनाडु की एक कंपनी तिरुपति मंदिर को घी सप्लाई करती है।
पाकिस्तान नहीं तमिलनाडु की कंपनी ने किया था घी सप्लाई
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स ने एक रिपोर्ट में बताया था कि तमिलनाडु की एआर डेयरी फूड्स कंपनी जुलाई 2023 के बाद तिरुपति मंदिर को घी सप्लाई करने वाली कंपनियों में शामिल है। यह कंपनी तमिलनाडु के डिंडीगुल में स्थित है। इस कंपनी के तीन डायरेक्टर हैं जिनका नाम राजशेखरन आर, सूर्या प्रभा आर और श्रीनिवास एसआर है। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने कहा था कि प्रीमियर एग्री फूड्स, कृपाराम डेयरी, वैष्णवी, श्री पराग मिल्क और एआर डेयरी तिरुपति मंदिर बोर्ड को घी की आपूर्ति करते हैं।
फर्जी दावे के साथ स्क्रीनशॉट वायरल
बता दें कि, सोशल मीडिया पर जिस कंपनी का स्क्रीनशॉट वायरल है, उसके बारे में गूगल सर्च किया गया तो वह पाकिस्तान की निकली। इससे यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तानी कंपनी के अधिकारियों के नामों की सूची फर्जी दावे के साथ वायरल की जा रही है। इसका तिरुपति लड्डू विवाद से कोई मतलब नहीं है। वहीं तिरुपति में लड्डू में मिलावट के आरोपों के मद्देनजर एफएसएसएआई ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को घटिया घी की आपूर्ति करने के आरोप में तमिलनाडु की एक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।