India News (इंडिया न्यूज), Tirupati Laddu Row: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद को लेकर चल रहे विवाद में एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड का नाम सामने आया है। दरअसल, यह कंपनी तिरुपति मंदिर को घी सप्लाई करती थी, जिससे लड्डू प्रसाद बनाया जाता था। आरोप है कि घी की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी और उसमें जानवरों की चर्बी मिली हुई थी। हालांकि, कंपनी ने इन आरोपों को खारिज किया है।
एआर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड तमिलनाडु की कंपनी है और इसकी शुरुआत साल 1995 में हुई थी। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसके तीन डायरेक्टर हैं, जिनमें राजशेखरन आर, सूर्य प्रभु आर और श्रीनिवासन एसआर शामिल हैं। कंपनी डिंडीगुल में स्थित है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने जून और जुलाई में तिरुपति मंदिर का प्रशासन चलाने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड को सिर्फ दूध की सप्लाई की थी। कंपनी के एक डायरेक्टर राजशेखरन आर का दावा है कि ‘उनके घी में जानवरों की चर्बी होने का सवाल ही नहीं उठता। हम घी बनाने के लिए सिर्फ गाय के दूध का इस्तेमाल करते हैं। हमारे घी के हर बैच की जांच की जाती है और हमारे पास उसकी लैब रिपोर्ट भी है। हम पूरी जांच के बाद ही घी की सप्लाई करते हैं।’
वायुसेना को मिला नया प्रमुख, इस तारीख से कार्यभार संभालेंगे एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन सरकार पर आरोप लगाया है कि तिरुपति मंदिर का प्रसाद तैयार करने के लिए मिलावटी घी का इस्तेमाल किया गया था। आरोप है कि प्रसाद के लड्डू तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए गए घी में जानवरों की चर्बी पाई गई थी। चंद्रबाबू नायडू के आरोपों के बाद इस मुद्दे पर काफी हंगामा खड़ा हो गया है। पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने इन आरोपों से सीरे से इनकार कर दिया है। वहीं, अब इस मामले में केंद्र सरकार भी कूद पड़ी है और सरकार ने मामले की जांच करने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी इस मामले में सीएम चंद्रबाबू नायडू से रिपोर्ट मांगी है।
Kumari Selja पर भिड़ेंगी BJP-Congress? पूर्व CM खट्टर के इस ऑफर के बाद तय है बवाल
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…