TMC and Congress Ruckus in Lok Sabha Over Girls’ Marriage Bill पारित करने से पहले स्थाई समिति के पास भेजा जाए बिल

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Girls’ Marriage Bill: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है इस दौरान आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने विवाह निषेध (संशोधन) बिल 2021 लोकसभा में  पेश किया। बता दें कि इस विधेयक में लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का प्रावधान किया गया है। इस बिल के पीछे सरकार का मानना है कि इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

बिल को पहले स्थायी समिति के पास भेजा जाए Girls’ Marriage Bill

Girls’ Marriage Bill: जैसे ही विधेयक स्मृति ईरानी ने लोकसभा में बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक 2021 पेश किया तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक जल्दबाजी में पेश किया जा रहा है। सरकार ने न तो इसके बारे में किस विशेषज्ञ से बात की ओर न ही किसी राज्य से पूछा गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि जल्दबाजी में किए गए काम में अक्सर गलतियां होती हैं। इसलिए इस पर सोच विचार कर फैसला लेना चाहिए।अधीर रंजन ने कहा कि हमारी मांग है कि इस विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए।

टीएमसी सांसद ने किया विधेयक का विरोध Girls’ Marriage Bill

Girls’ Marriage Bill:टीएमसी सांसद सौगत राय ने बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक 2021 को लेकर कहा कि जिस तरह से सरकार जल्दबाजी में यह बिल लेकर आई है। मैं उसका विरोध करता हूं। इस विधेयक पर सभी हितधारकों के बीच पूर्ण चर्चा की जानी चाहिए। इस बिल का विरोध अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी कर रहे हैं।

Read More: TMC Played Khelaa in Kolkata प्रचंड जीत की ओर ममता बनर्जी की पार्टी, भाजपा समेत सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ

Read More: CM Manohar Lal will inaugurate Valmiki Bhawan सीएम 23 को करेंगे वाल्मीकि भवन का उद्घाटन