India News (इंडिया न्यूज़), West Bengal Panchayat Elections: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से ठीक पहले लगातार माहौल खराब होता जा रहा है। नामांकन के दौरान यहां से लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। यहां पर खुलेआम फायरिंग हो रही है। हाल ही में नामांकन के दौरान गोली मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई। इसी बीच राज्य चुनाव आयोग को कोलकाता हाईकोर्ट की ओर से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सहायता लेने के निर्देश दिए गए हैं। HC के इस फैसले के बाद राजनीति शुरू हो गई है। TMC नेता मदन मित्रा ने इसे लेकर कहा, “हमारी पार्टी हर मुश्किल का सामना करेगी और केंद्रीय बलों की यातना सहने के लिए भी तैयार है।”
तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा ने हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पर खर्च होने वाले पैसे को लेकर भी सवाल किए हैं। मदन मित्रा ने कहा, “केंद्र सरकार की तरफ से पश्चिम बंगाल को विकास कार्यों के लिए एक भी पैसा नहीं मिल रहा है। पश्चिम बंगाल के लोग ममता बनर्जी के साथ हैं। मैं नहीं जानता कि इन केंद्रीय बलों पर कितने हजारों करोड़ खर्च किए जाएंगे, लेकिन पश्चिम बंगाल के विकास के लिए एक पैसा भी नहीं मिल रहा है। ये कोर्ट का फैसला है। सभी को इसे स्वीकार करना होगा। मगर ये भूलना गलत है कि फैसला और वोटिंग लोग करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हम अपना खून देने और कुर्बानी के लिए भी तैयार हैं, लेकिन हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे। चाहे हमें अपनी जान तक देनी पड़े, लेकिन हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि टीएमसी जीते। हम केंद्रीय बलों की यातना के लिए तैयार हैं।”
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का प्रचार शुरू होते ही राज्य में हिंसा की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए बीते दिन गुरुवार, 15 जून का आखिरी दिन था। इस दिन राज्य में सबसे ज्यादा हिंसा देखने को मिली। कई इलाकों से हिंसा और आगजनी की घटना सामने आई। इस दौरान 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं कई अन्य लोग गायल हो गए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हिंसा को लेकर विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, “हिंसा को अंजाम देकर राज्य को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हिंसा की घटनाओं में मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कोई भी भूमिका नहीं है।” वहीं भाजपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने राज्य में हुई हिंसा को लेकर ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा।
Also Read: मणिपुर हिंसा: घर पर हुए हमले पर बोले केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह, कहा- ‘मुझे दुख है और…’
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…