इंडिया न्यूज़, कोलकाता :
TMC Leader’s Threat Regarding By-Election पश्चिम बंगाल(West Bengal, by-elections are to be held in four assembly seats including the Lok Sabha seat ) में कुछ ही दिनों बाद आसनसोल की लोकसभा सीट समेत चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा की आईटी सेल के बंगाल सह प्रमुख प्रभारी अमित मालवीय(Amit Malviya released a video) ने एक ऐसा वीडियो जारी किया है। जिसमें टीएमसी नेता नरेन चक्रवर्ती लोगों को धमकाते (TMC leader Naren Chakraborty threatens people)नजर आ रहे हैं। वीडियो में चक्रवर्ती आसनसोल में लोगों से मुखातिब होते हुए कह रहे हैं कि न तो उन लोगों को समर्थन देना और न ही उन्हें वोट देना। अगर वोट दिया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
Read More: Unemployment Hit in Madhya Pradesh रोजगार दिवस पर कमलनाथ ने उठाए शिवराज सरकार पर सवाल
बता दें कि आसनसोल की लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा था। इस सीट से गायक बाबुल सुप्रीयो इस्तीफा देते हुए टीएमसी की शरण ले ली थी। जो कि पिछले साल अक्टूूबर से खाली पड़ी है। अब उस सीट पर उपचुनाव होने हैं। वहीं अमित मालवीय ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें तृणमूल विधायक नरेन चक्रवर्ती भाजपा के समर्थकों को धमकाते दिखाई दे रहे हैं। मालवीय का कहना है कि चक्रवर्ती भाजपा के समर्थकों को धमका कर चुनावों को प्रभावित करना चाहते हैं। वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने की गुहार लगाई है।
मालवीय ने टीएमसी प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कड़ी आलोचना की है। अमित ने कहा कि राज्य सरकार की मुखिया ऐसे विधायकों को सरंक्षण दे रही है जो इस तरह के कृत्य करते हुए लोगों को डरा धमका कर वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं। जो सही नहीं है।
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान करने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Fraud in the name of Sunny Leone: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Chess Competition: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्त्वाधान में भागलपुर…
Lucky Signs During New Year 2025: नया साल लगते ही अगर आपको भी मिले ये…
Sikandar Teaser: सलमान खान के जन्मदिन का फैंस को काफी समय से इंतजार था। इसकी…