India News (इंडिया न्यूज), TMC Minister On Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद लोग डर के कारण अपने घर को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे हैं। इसपर एक बड़ा बयान देते हुए बंगाल के मंत्री और कोलकता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि जो लोग हिंसा प्रभावित इलाकों को छोड़कर जा रहे हैं वो राज्य छोड़कर नहीं बल्कि बंगाल के भीतर ही पलायन कर रहे हैं। हकीम ने आगे कहा प्रशासन हालात को समान्य करने की पूरी कोशिश कर रही है। दोषियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हिंसा दूर्भाग्यपूर्ण है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रही है। सुवेंदु ने कहा कि मुर्शिदाबाद के धुलियाना इलाके के 400 से ज्यादा हिंदू परिवारों ने हिंसा के डर से घर छोड़ चुके हैं और गंगा पार कर मालदा के गांवों में शरण ले रहे हैं। पश्चिम बंगाल हिंसा पर कोलकाता हाईकोर्ट की विशेष बेंच ने भी टिप्पणी की है। इस पर टिप्पणी करते हुए कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा कि तनाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की कोशिशें नाकाफी थीं। कोर्ट की यह टिप्पणी वक्फ के खिलाफ शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद आई है।
TMC Minister On Murshidabad Violence (मुर्शिदाबाद हिंसा पर बंगाल के मंत्री ने दिया बेतुका बयान)
हिंसा की वजह से लोगों के आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है, जिसका नजारा वहां की सड़कों पर दिखा। बता दें कि उग्र हिंसा ने पुलिस वैन में आग लगा दी थी और पत्थरबाजी भी की थी। वहीं भाजपा ने एसएससी घोटाले, शिक्षा, नौकरी के मुद्दे को लेकर कोलकता में रैली की। मुर्शिदाबाद हिंसा में पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा स्थिति पर नियंत्रण नहीं करने की वजह से बीएसएफ और सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। बीएसएफ के एडीजी रवि कुमार गांधी ने कहा कि अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। उन्होंने कहा, “हम स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर तनाव वाले इलाकों में निगरानी रख रहे हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं।”