India News (इंडिया न्यूज़), TMC Protest: महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर मनरेगा और आवास योजना की निधि की बकाया राशि की मांग को लेकर आज (सोमावार) को तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ राजघाट पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीएमसी नेता पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि, “कोयला घोटाला, शारदा घोटाला। टीएमसी की सरकार में एक के बाद एक घोटाले सामने आए।” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्र लोगों को दिया गया। आवास के लिए 56 लाख 86 हजार नए नाम भेजे गए। जिसमें उन्होंने 20 हजार 400 करोड़ रूपये की कमाई की है।
साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि ”अधिकारियों पर कार्रवाई करने में आपके हाथ क्यों कांपे। ये गरीब का पैसा किसके हाथ में जा रहा था। देश जानता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने यूपीए की सरकार से ज्यादा पैसे दिए।” उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, “पश्चिम बंगाल की सरकार ने मनरेगा का पैसा खाया। पश्चिम बंगाल की सरकार भ्रष्टाचारी अधिकारियों के साथ खड़ी नजर आई। अभिषेक बनर्जी को ईडी को जवाब देना चाहिए।”
अनुराग ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोप पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि ”वह कहते हैं कि उन्होंने 2 लाख करोड़ रुपये दिए, लेकिन सवाल यह है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल से कितनी राशि ली है। वह नौ साल से सत्ता में हैं और उन्होंने पश्चिम बंगाल से कम से कम 5-7 लाख करोड़ रुपये राज्य से लिए और उसे अधिकारों से वंचित रखा है।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Cm yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में चौथे…
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने सीएम योगी के इस बयान पर अपनी राय देते हुए…
India News HP (इंडिया न्यूज),Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वह देशभर…
India News (इंडिया न्यूज़)Train canceled in fog:कोहरे में ट्रेनों को हर साल की तरह इस…
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कन्वेनर…
India News MP (इंडिया न्यूज), Jitu Patwari on Amit Shah Statement: केंद्रीय गृह मंत्री अमित…