देश

ममता को बनाओ…इंडिया गठबंधन में झगड़ा शुरू, इस मुद्दे पर कांग्रेस-ममता आई आमने-सामने

India News (इंडिया न्यूज), TMC vs Congress: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम ने कांग्रेस समेत पुरे विपक्ष को एक नई उम्मीद दिखाई थी। लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव परिणाम ने फिर से विपक्ष को तोड़ दिया है। जिसका असर विपक्षी गठबंधन पर भी दिखने लगा है। दरअसल, इस मामले में कांग्रेस पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है। राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। बता दें कि, यह मांग खुद टीएमसी ने की है। अब इसको लेकर कांग्रेस और टीएमसी आमने-सामने हैं। दरअसल, कल्याण बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को देने की मांग की। इस पर अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर हमला बोला है।

कल्याण बनर्जी ने क्या कहा?

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाने की मांग की। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना अहंकार छोड़कर ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता स्वीकार कर लेना चाहिए। अगर बीजेपी को सत्ता से हटाना है तो सभी विरोधियों को अपना अहंकार छोड़ना होगा। कोई विकल्प चुनना होगा और ममता बनर्जी को विपक्ष का चेहरा बनाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष में अभी नेतृत्व की कमी है। ममता ही बीजेपी को हरा सकती हैं।

फडणवीस का CM बनना तय! एकनाथ शिंदे को लेकर BJP की प्लान हुई लीक, इस केंद्रीय मंत्री ने खोला राज

कांग्रेस ने दिया करारा जवाब

बता दें कि, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी इसको लेकर टीएमसी पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल्याण बनर्जी किस हैसियत से कह रहे हैं कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान दी जानी चाहिए। टीएमसी राष्ट्रीय पार्टी से क्षेत्रीय पार्टी बन गई है। इसका लगातार अवमूल्यन हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी ने राष्ट्रीय पार्टी बनने की बहुत कोशिश की, जैसे वे पूर्वोत्तर राज्यों में गए, गोवा और त्रिपुरा गए और घूमते-घूमते थक गए और फिर बंगाल तक ही सीमित रह गए। कांग्रेस नेता ने कहा कि आसमान को कुएं का मेंढक ही कुआं दिखता है, टीएमसी और उसके नेता कल्याण बनर्जी का भी यही हाल है।

WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

Raunak Pandey

रौनक पांडे बिहार की माटी से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता को सीख और समझ रहे हैं. पिछले 1.5 साल से डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर सक्रिय हैं। अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय राजनीति पर लिखना पसंद है.

Recent Posts

कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामलों में 50% कमी, कोचिंग उद्योग पर क्यों पड़ा असर

India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News:कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा में छात्रों की आत्महत्या के…

5 minutes ago

राजस्थान में नए जिलों को खत्म करने पर सियासी घमासान, गहलोत का भजनलाल सरकार पर तीखा हमला

राजस्थान की राजनीति में नया मोड़ तब आया, जब भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार…

21 minutes ago