India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर चरम पर है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का जिक्र किया है। जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहुल गांधी ने खुद को ‘नॉन सीरियस’ कहे जाने पर जवाब देते हुए कहा कि वो एक ‘सीरियस पॉलिटिशियन’ हैं।

‘नॉन सीरियस’ कहे जाने पर जबाव

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा और भूमि अधिग्रहण बिल पर बात करने वाला व्यक्ति गंभीर नहीं माना जाता है। वहीं विराट कोहली, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पर बात करने वाले व्यक्ति को गंभीर बताया जाता है। उन्होने कहा कि मीडिया द्वारा हमेशा मेरे बारे में कहा जाता है कि मुझे राजनीति की समझ नहीं हैं। मै इसे लेकर गंभीर नहीं हूं। उनके लिए मनरेगा और भूमि अधिग्रहण बिल पर लड़ने वाले व्यक्ति गंभीर नहीं होते हैं। वहीं अमिताभ, ऐश्वर्या राय और विराट कोहली के बारे में चर्चा करने वालें लोगों को गंभीर कहा जाता है।

अखिलेश यादव का लोकसभा सीट हुआ कंफर्म! इस सीट पर अजमाएंगे अपनी किस्मत

पहले भी बच्चन का ले चुके हैं नाम

उन्होंने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि चैनलों में केवल कुछ लोग ही मुद्दों पर राय दे पाते हैं। साथ ही मीडिया में एक भी आदिवासी, दलित या ओबीसी एंकर को मौका नहीं दिया गया है। बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी ऐश्वर्या राय का नाम लेते हुए बयान दे चुके हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अंबानी, अडानी, सभी व्यापारियों को देखा। हालांकि उस कार्यक्रम में मैंने एक भी गरीब, एक भी किसान नहीं दिखा, एक भी मजदू व्यक्ति को नहीं देखा।