इंडिया न्यूज़,दिल्ली(PM Kisan Yojana): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को हर चार महीने बाद 2 हजार रुपये की किस्त मिलती है। ऐसे में किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। गौरतलब है कि अभी तक रजिस्टर्ड किसानों के खाते में इस योजना की 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं,वहीं दूसरी तरफ इस योजना की 13वीं किस्त आने वाली है। लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के 13वीं किस्त लाभार्थियों के लिए कुछ अपडेट्स जारी किए हैं, अगर रजिस्टर्ड किसान इन शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है। तो चलिए जानते इस नए अपडेट्स के बारे में।

13वीं किस्त के लिए जरूरी हैं ये शर्तें

अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 13वीं किस्त आप पाना चाहते है तो,सबसे पहले आप इस योजना के लिए केवाईसी करा ले क्योंकि पहले से रजिस्टर्ड किसान जो अपने पीएम किसान खाते की केवाईसी अभी तक नहीं कराई है। उनकी13वीं किस्त रोकी जा सकती है। नए नियम के तहत रजिस्टर्ड किसान केवाईसी  के साथ-साथ बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए साथ ही बैंक अकाउंट भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से भी लिंक्ड होना चाहिए। अन्यथा 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

Also Read: रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा भारत, जानें दूसरे वनडे में कैसी होगी पिच और मौसम का हाल