India News (इंडिया न्यूज़), Pawar Vs Pawar, दिल्ली: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के लिए आज का दिन काफी अहम है। शरद पवार ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। अजित पवार की ओर से खुद को एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए जाने के बाद शरद पवार ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। दिल्ली में इस बैठक में जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले समेत NCP के सांसद रहेंगे मौजूद रहेंगे।
पार्टी में फूट के बाद शुरू हुई लड़ाई अब एनसीपी के ऊपर चाचा-भतीजे दोनों ने अपने-अपने दावे किए हैं। दोनों का कहना है कि उनके पास सबसे ज्यादा विधायक है। चुनाव आयोग मामला पहुंच गया है। अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह ने हलफनामे में करीब 40 विधायकों, विधान पार्षदों और सांसदों के समर्थन का दावा किया है। इसमें कहा गया है कि पार्टी के ज्यादा विधायक हमारे पक्ष में हैं।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया की प्रफुल्ल पटेल ने 30 जून को एक कार्यकारी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में अजित पवार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। हांलाकि चुनाव आयोग को भेजे प्रस्ताव में कोई तारीख दर्ज नहीं है। इधर, महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी 3 जुलाई को एक कैविएट दाखिल किया था। जयंत पाटिल ने बगावत करने वाले एनसीपी के नौ नेताओं को अयोग्य घोषित करने की चुनाव आयोग से मांग की है। चुनाव आयोग अब इस मामले में नियमों के मुताबिक कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा।
यह भी पढ़े-
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…