India news (इंडिया न्यूज़), last day monsoon session:आज संसद के मानसून सत्र का आखिरी दिन है। गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने विपक्ष के द्वारा लाय गए विश्वास मत को हाशिल कर लिया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वहीं आज लोकसभा में कई विधेयक पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को लेकर विपक्ष शुरुआत में ही हंगामा कर सकता है। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को चौधरी को सदन से निलंबित कर दिया था। अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस पार्टी के लोकसभा में संसदीय दल के नेता है। और लागातार मोदी सरकार पर हमला बोलते है। जिसको लेकर आज लोकसभा में हंगामा होनें की संभावना जताई जा रही है। संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार रहा। विपक्ष के तमाम विरोध के बाद भी मोदी सरकार ने कई अहम विधयक पेश किया। जिसमें दिल्ली सेवा बिल जिसको लेकर पूरा विपक्ष सरकार को दोनों सदनों में घेरने के लिए प्लान बनाया था। सबसे बड़ी बात यह रही की मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत में होने के बाद भी विपक्ष के तरफ से प्रधानमंत्री की इस कार्यकाल में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।
सदन शुरु होने से पहले कांग्रेस की बैठक
उधर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन से कांग्रेस ने लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक 10:30 बजे से बुलाई गयी है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हो रहे है। बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री पर अपशब्द बोला था। संसदीय मर्यादा की उलंघन का हवाला देते हुए, संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष के सामने कांग्रेस नेता के लिए निलंबन प्रस्ताव पेश किया जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार किया।
यह भी पढ़े
- चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाला बिल राज्यसभा में पेश, पीएम के आलावा विपक्ष नेता भी समिति में
- पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर आज सुप्रीम सुनवाई