India news(इंडिया न्यूज़), Sawan Somwar 2023 : सावन की अंतिम सोमवारी पर देश भर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। महिला भक्तों में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान भक्तों ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य,भांग, धथुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। आज के दिन बेहद ही शुभ संयोग बना है। क्योंकि आज श्रावण माह का अंतिम सोमवार व्रत और सोम प्रदोष व्रत भी है। साथ ही सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, आयुष्मान योग का भी शुभ संयोग बना है। मन्यता है कि प्रदोष व्रत में भगवान शंकर की आराधना करने से सभी पाप नष्ट हो जाते है।
सावन के अंतिम सोमवार होने के कारण झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम में सुबह से ही सावन के अंतिम सोमवार पर लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ी है। पिछले 7 सप्ताह में झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में लगभग करोड़ो श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
सावन के अंतिम सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करने के लिए बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की लंबी कतार भोर से ही लग गई है। मंदिर प्रशासन के अनुसार तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने रविवार देर रात तक दर्शन किया था। आज संख्या छः लाख के पार हो सकती है। गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा है। ऐसे में जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम विशेष निगरानी कर रही है।
सावन के आखिरी सोमवार पर उज्जैन में बाबा श्री महाकाल के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। माना जाता है कि श्रावण मास में भगवान महाकाल के दर्शन मात्र से ही सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11बजे महाकाल मंदिर पहुंचेगे और दर्शन-पूजा करेंगे
यह भी पढ़े।
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…