India news(इंडिया न्यूज़), Sawan Somwar 2023 : सावन की अंतिम सोमवारी पर देश भर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। महिला भक्तों में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान भक्तों ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य,भांग, धथुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। आज के दिन बेहद ही शुभ संयोग बना है। क्योंकि आज श्रावण माह का अंतिम सोमवार व्रत और सोम प्रदोष व्रत भी है। साथ ही सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, आयुष्मान योग का भी शुभ संयोग बना है। मन्यता है कि प्रदोष व्रत में भगवान शंकर की आराधना करने से सभी पाप नष्ट हो जाते है।
सावन के अंतिम सोमवार होने के कारण झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम में सुबह से ही सावन के अंतिम सोमवार पर लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ी है। पिछले 7 सप्ताह में झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में लगभग करोड़ो श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
सावन के अंतिम सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करने के लिए बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की लंबी कतार भोर से ही लग गई है। मंदिर प्रशासन के अनुसार तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने रविवार देर रात तक दर्शन किया था। आज संख्या छः लाख के पार हो सकती है। गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा है। ऐसे में जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम विशेष निगरानी कर रही है।
सावन के आखिरी सोमवार पर उज्जैन में बाबा श्री महाकाल के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। माना जाता है कि श्रावण मास में भगवान महाकाल के दर्शन मात्र से ही सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11बजे महाकाल मंदिर पहुंचेगे और दर्शन-पूजा करेंगे
यह भी पढ़े।
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…