India News (इंडिया न्यूज़), Mann ki Baat 103 Episode, दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 103वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है। वहीं मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले कराए गए आईआईएम के सर्वे में पाया गया कि मन की बात 100 करोड़ श्रोताओं तक पहुंच गई है। यह लोग कम से कम एक बार इस कार्यक्रम को जरूर सुन चुके हैं।
मन की बात के श्रोताओं के ये आंकड़े प्रसार भारती और भारतीय प्रबंधन संस्थान, रोहतक द्वारा किए गए एक बड़े अध्ययन में सामने आए थे। अध्ययन के नतीजों के बारे में कहा कि 23 करोड़ लोग नियमित रूप से मन की बात कार्यक्रम को सुनते है जबकि अन्य 41 करोड़ लोग कभी-कभार जुड़ते है। अधिकांश श्रोता सरकारों के कामकाज से परिचित हो गए हैं और 73 फीसदी आशावादी हैं। वे महसूस करते हैं कि देश प्रगति करेगा।
58 फीसदी श्रोताओं ने कहा कि उनके रहने की स्थिति में सुधार हुआ है। सर्वे के मुताबिक 63 फीसदी लोगों ने कहा है कि सरकार के प्रति उनका नजरिया सकारात्मक हो गया है और 60 फीसदी ने राष्ट्र निर्माण के लिए काम करने में रुचि दिखाई है। इससे पहले पीएम ने जून में मन की बात का एपिसोड संबोधित किया था। पीएम ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…