देश

आज सिकल सेल उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का होगा समापन

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi MP Visit, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार, 1 जुलाई को मध्य प्रदेश के शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड का वितरण भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार, इस मिशन का उद्देश्य जनजातीय आबादी के बीच उत्पन्न स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है। केंद्रीय बजट 2023 में इस मिशन को लेकर घोषणा की गई थी।

ये मिशन उत्तर प्रदेश सहित देश के 17 राज्यों, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के 278 जिलों में लागू होगा। PMO ने इसे लेकर ये बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में मिशन 2047 तक सिकल सेल रोग को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश के करीब 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी कि एबी-पीएमजेएवाई कार्ड के वितरण की शुरुआत करेंगे। बता दें कि इस सप्ताह में यह पीएम मोदी का मध्य प्रदेश का दूसरा दौरा होगा।

रानी दुर्गावती को पीएम मोदी देंगे श्रद्धांजलि

इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समापन भी करेंगे। इस दौरान वह रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि देंगे। रानी दुर्गावती 16वीं शताब्दी के मध्य में गोंडवाना की शासक थीं। दुर्गावती को एक बहादुर, साहसी और निडर योद्धा के रूप में याद किया जाता है। मुगलों के खिलाफ रानी दुर्गावती ने स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी।

Also Read: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को इन विभागों की मिली जिम्मेदारी, नोटिफिकेशन जारी

Akanksha Gupta

Recent Posts

हेयर स्टाइलिश, पर्सनल शेफ और… इन सब से तंग आकर BCCI को उठाना पड़ा बड़ा कदम, नहीं चलेगी खिलाड़ियों की मनमानी

टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…

3 minutes ago

रात में अचानक लड़का बन जाती है ये महिला, अंधेरे में करती है ऐसा काम, वीडियो लीक हुआ तो खुला हैरत अंगेज राज

Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…

5 minutes ago