Categories: देश

अयोध्या में रामलला मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास आज

इंडिया न्यूज (Uttar Pradesh News)
गोरक्ष पीठ के महंत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में रामलला मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर स्वामी परमानंद समेत राम मंदिर आंदोलन से जुड़े संत समाज व आम जनता इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी।

सूत्रों मुताबिक आज एक जून को सीएम योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। उन्हें रिसीव करने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या राम कथा पार्क पहुंचे थे। यहां से पहले वह साढ़े नौ बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके बाद राम जन्मभूमि के लिए रवाना हो गए।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री का कहना था कि देश की सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण शुरू हुआ। पहले चरण का काम राम जन्मभूमि परिसर में पूरा हो गया है। आज दूसरे चरण के क्रम में काम शुरू हुआ है। आज का दिन राम भक्तों के लिए है खुशी का दिन। राम भक्तों को शुभकामना। हनुमान जी की कृपा से सब काम हो रहा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मंदिर निर्माण का साक्षी बन रहा हूं। राम मंदिर आंदोलन के सिपाही के तौर पर मुझे भी मिला है मौका।

ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 2,706 नए केस, 25 लोगों ने गंवाई जान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter Facebook

Suman Tiwari

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

59 minutes ago