Congress President Election 2022: कांग्रेस के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज सोमवार 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी। जिसे लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 9, 800 से ज्यादा प्रतिनिधि गुप्त मतदान के माध्यम पार्टी के नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। देश भर में वोटिंग के लिए 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान होगें।
आपको बता दें कि कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में ये छठा मौका है। जब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। साल 2000 में आखिरी चुनावी मुकाबला हुआ था। उस वक्त सोनिया गांधी के हाथों जितेंद्र प्रसाद को करारी हार का सामना करना पड़ा था। आज 17 अक्टूबर को वोटिंग के बाद मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा। जहां 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी को गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में दो पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें से एक दिल्ली प्रदेश मुख्यालय में बनाया गया है तो दूसरा कांग्रेस मुख्यालय पर बनाया गया है। दो पोलिंग बूथ डीपीसीसी में बने हैं। जहां पर लगभग 280 वोटर्स मतदान करेंगे। इसके साथ ही बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में वर्किंग कमेटी के सदस्य मतदान करेंगे। कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह वोटिंग करेंगे।
जानकारी दे दें कि मतदान करने के लिए कोड लगा पहचान पत्र के साथ वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी किसी आईडी दिखानी पड़ेगी।
Also Read: BSF ने असफल की पाक की नापाक हरकत, सीमापार से रात के अंधेरे में आया ड्रोन किया ढ़ेर
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…
Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी…
India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…