India News (इंडिया न्यूज), Today Weather Update: भारत में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। इस बात की गवाही दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम की ठंड दे रही है। कुछ दिन पहले तक लोग सर्दी के मौसम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चूका है। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ ही दिनों में देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। वहीं, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है।

दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरा

बता दें कि, राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे पारा में गिरावट आने से ठंड बढ़ने लगी है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजधानी के लिए घने कोहरे की चेतावनी भी जारी दी है। फिलहाल, दिल्ली में दोपहर के समय घर से बाहर निकलने पर लोगों को हल्की गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। परंतु घर में रहने वाले लोगों को सुबह-शाम के साथ-साथ रात में भी ठंड लग रही है। मौसम विभाग का मानना ​​है कि दिल्ली में जल्द ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है।

कनाडा में फिर बढ़ा तनाव! खालिस्तानियो की धमकी से हिंदुओं का यह कार्यक्रम रद्द, ब्रैम्पटन मंदिर ने की ये मांग

यूपी-बिहार में शीतलहर का दौर

उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और राजस्थान तक मौसम ने करवट बदली है। आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकांश जिलों में ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इन राज्यों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है। साथ ही पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे कई अन्य राज्यों में भी सुबह और शाम को कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अब उत्तर भारत में रहने वाले लोगों को कंबल और रजाई समेत गर्म कपड़े निकाल लेने चाहिए।

‘सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग…’, BJP विधायक सतपाल जांबा ने निकाले ऐसे घटिया शब्द, सुनते ही जनता करने लगी थू-थू; देखें Video