Today Weather Update: दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी का अहसास हो रहा था, लेकिन अब इसे जल्द राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज से बारिश की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में भी कुछ गिरावत आने की उम्मीद है। विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

दिल्ली में 42 डिग्री पहुंचा तापमान

बता दें रविवार को दिल्ली में तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कुछ जगहों पर पारा 42 पहुंच गया था। मौसम विभाग ने इस महीने की शुरुआत में भविष्यवाणी कर दी थी कि अप्रैल से जून तक देश के अधिकतर हिस्सों मे तापमान सामान्य से अधिक मापा जाएगा।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिनों बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में बारिश हो सकती है। यही नहीं बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है।

पंजाब से लेकर तेलंगाना तक बढ़ेगी गर्मी

बात करें हरियाणा और पंजाब की तो यहा जबरदस्त गर्मी पड़ने की चेतावनी है। वहीं, बंगाल और बिहार में अगले पांच दिनों तक प्रचंड गर्मी का अनुमान जताया गया है। यहा भयंकर लू चलने की आशंका जताई गई है। मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।