India News (इंडिया न्यूज़), Tomato Price Hike: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टमाटर 200 प्रति किलोग्राम बिक रहा है और यही स्थिति नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के शहरों की है। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से एक राहत भरी खबर आ रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने घोषणा की है कि दिल्ली-एनसीआर में अब टमाटर 70 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जाएगा। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी है कि कब से देश भर में टमाटर की दामों में कमी आएगी।

सप्ताह के अंत तक सस्ता होगा टमाटर

निर्मला सीतारमन की घोषणा के बाद बताया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के शहरों में सस्ते टमाटर मिलने शुरू हो जाएंगे। निर्मला सीतारमन ने कहा कि नेशनल कॉआपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) इस सप्ताह के अंत में एनसीआर में सस्ते टमाटर यानी 30 रुपये प्रति बेचना शुरू कर देगा। इसके लिए महाराष्ट्र के अलावा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से एनसीसीएफ सस्ते टमाटर खरीद रहा है। अब इसमें और तेजी लाई जाएगी।

160 से 200 रूपये किलो बिका टमाटर

महंगाई के कारण घरों में किचन से टमाटर गायब ही हो गया है। दिल्ली-एसीआर में कुछ महीने पहले 20 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर इन दिनों 140 se 200 रुपये किलो बिक रहा है। बाजार में अचानक उछाल से करीब-करीब सभी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं, लेकिन टमाटर के भाव ने सबको हैरान कर रखा है। जायका बढ़ाने वाला टमाटर इन दिनों 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक आगे से आपूर्ति नहीं होने के कारण टमाटर इतना महंगा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Onion Price: प्याज की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इस स्टॉक का होगा इस्तेमाल