होम / शेयर बाजार से सबसे ज्यादा पैसा छापने वाले 4 लोग, जानें 3 महीनों में किनकी फूटी किस्मत

शेयर बाजार से सबसे ज्यादा पैसा छापने वाले 4 लोग, जानें 3 महीनों में किनकी फूटी किस्मत

Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : August 13, 2024, 12:39 pm IST
शेयर बाजार से सबसे ज्यादा पैसा छापने वाले 4 लोग, जानें 3 महीनों में किनकी फूटी किस्मत

4 Indians Earned Crores From Share Market

India News (इंडिया न्यूज), 4 Indians Earned Crores From Share Market: 2024 का मिड शेयर बाजार के लिए जबरदस्त उतार-चढ़ाव से भरा रहा। लोकसभा चुनावों का भारी असल शेयर मार्केट पर दिखा, जब एग्जिट पोल आया जो मार्केट चढ़ गया लेकिन 4 जून को आए नतीजों में बीजेपी को बहुमत नहीं मिली तो मार्केट बुरी तरह धराशाई हुआ। फिर जब पीएम मोदी 3.0 के ऐलान के बाद मार्केट रिकॉर्डतोड़ ऊंचाई पर पहुंच गया। इस उतार-चढ़ाव के बीच कई लोगों ने जमकर नोट छाप लिए और कई बड़े-बड़े दिग्गज मुंह ताकते रह गए। आगे जानें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 4 लोग कौन हैं?

हाल ही में अप्रैल से लेकर जून तक का शेयर मार्केट का तिमाही डेटा सामने आया है, जिसमें 15 ऐसे निवेशक हैं जिन्होंने जमकर नोट छापे हैं और इसके साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 4 लोगों के नाम भी सामने आ गए हैं। इन लोगों ने कितनी कमाई कर डाली है, उसकी डिटेल्स भी रिवील कर दी गई है।

अमेरिका में बैठे ये 9 भारतीय लेते हैं बड़े-बड़े फैसले, इनके बिना ठप हो जाएगा USA?

जो 4 लोग शेयर मार्केट से कमाई करके अमीर बने हैं, उनके नाम हैं- राधाकिशन दमानी, विजय केडिया मनीष जैन और अनुज सेठ।

  • डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने 3 महीनों में उन्हें 10,224 करोड़ रुपए कमाए।
  • निवेशक विजय केडिया के लिए तीन महीनों में 1638 करोड़ रुपए की कमाई की।
  • मनीष जैन ने शेयर बाजार से तीन महीनों में 1592 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली।
  • बिजनेसमैन अनुज सेठ ने शेयर बाजार में तिमाही में 1380 करोड़ रुपए कमा डाले।

Reliance ने 42 हजार कर्मचारियों को निकाला, शार्क टैंक के इस जज ने उठाई आवाज

हालांकि, निवेश की दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज पीछे रह गए। नुकसान झेलने वालों की लिस्ट में झुनझुनवाला एंड फैमिली, आशीष कोचलिया, तेजस त्रिवेदी और विश्वास अंबालाल पटेल जैसे नाम शामिल हैं, जिनके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गिरावट दिखाई दी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT