India News(इंडिया न्यूज), Top 5 Universities in India: 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और आगे के करियर की पढ़ाई करने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है। अकसर लोग परेशान रहते हैं कि स्कूल खत्म होने के बाद कहां एडमिशन लें, कैसी पढ़ाई होगी। आइए यहां आपको बताते हैं कि कौन-कौन-सी यूनिवर्सिटीज देश की टॉप 5 में आती है जहां एडमिशन लेने से आपका करियर बन जाएगा।
“अब तक का सबसे कठिन गाना”, Ram Charan के साथ गाना शूट करने पर Kiara Advani -Indianews
Indian Institute of Science (Bengaluru)
देश में पहले नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यानी आईआईएससी बैंगलोर का नाम है। यहां पढ़ने वाले छात्रों का ज्यादातर प्लेसमेंट हो जाता है। पिछले साल एक NIRF रैकिंग में इसे देश में नंबर 1 यूनिवर्सिटीज का दर्जा मिला था। यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट के मुताबिक, यहां 477 फैकल्टी, 4695 से ज्यादा छात्र हैं और 738 कोर्स अभी संचालित हो रहे हैं।
Jawaharlal University
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी अक्सर वहां के मुद्दों के कारण सुर्खियों में रहता है, लेकिन टॉपर्स या पढ़ाई को लेकर भी इस यूनिवर्सिटी का कोई तोड़ नहीं है। इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी नौकरी पाने में ज्यादा समस्या नहीं होती है। NIRF रैकिंग में इस यूनिवर्सिटी को देश में दूसरे स्थान पर रखा गया।
Jamia Millia Islamia
सीएए व एनआरसी मुद्दों का प्रोटेस्ट को याद ही होगा, शुरूआत इसी यूनिवर्सिटी के सामने हुई थी। लेकिन ये यूनिवर्सिटी सिर्फ इसी कारण फेमस नहीं है, यहां होने वाली पढ़ाई भी कहीं से कम नहीं है। NIRF रैकिंग में इस यूनिवर्सिटी को देश में 3 स्थान दिया गया।
Banaras Hindu University
वाराणसी कहें या बनारस… ये शहर महादेव की नगरी कही जाती है। साथ ही ये शहर अपने तंग गलियों और घाटों के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा जिस कारण लोग जानते हैं वह है बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी बीएचयू। इस यूनिवर्सिटी को छात्रों के बीच काफी तवज्जों दी जाती है। यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को नौकरी मिलने में आसानी रहती है।
Buffalo Milk VS Cow Milk: गाय या फिर भैंस, किस पशु का दूध होता है सेहत के लिए फायदेमंद ? -Indianews
Allahabad University
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी साल 1887 में बनाई गई थी, इसके बाद से ही ये यूनिवर्सिटी छात्रों के बीच हमेशा चर्चा में रही है। यहां से एक समय में बड़े-बड़े नेता और अभिनेता ने पढ़ाई की, साथ ढ़ेरों सिविल सर्विस वाले अधिकारियों ने भी पढ़ाई की। तब से लेकर आजतक ये यूनिवर्सिटी अपने नाम को देश में बनाए हुए है। यहां भी पढ़ाई करने वाले छात्रों को नौकरी की दिक्कत नहीं रहती।