India News (इंडिया न्यूज), Top Landowners In Mumbai : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को सपनों की नगरी का कहा जाता है। हर दिन पता नहीं कितने लोग मायानगरी अपने सपने पूरे करने के लिए आते हैं। इसके अलावा आर्थिक राजधानी में बॉलीवुड इंडस्टरी भी मौजुद है, जिसकी वजह से यहां पर जमीन की कीमतें आसमान को छू रही हैं। हाल के समय में सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुंबई की 10% से ज्यादा जमीन कुछ खास जमीन मालिकों के पास है। इनमें से कई जमीन मालिकों के पास पीढ़ियों से जमीन है, जो या तो पारिवारिक संपत्ति के तौर पर विरासत में मिली है। आइए जानते हैं कौन हैं ये लोग और कैसे इनके पास इतनी जमीन है।
इसी को लेकर स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) द्वारा किए गए एक सर्वे में बताया गया है कि मुंबई की कुल जमीन का करीब 20% हिस्सा कुछ खास जमीन मालिकों के पास है। इस सर्वे के अनुसार, मुंबई का रियल एस्टेट बाजार 1 लाख एकड़ से ज़्यादा ज़मीन पर फैला हुआ है, जिसमें से 34,000 एकड़ ज़मीन रहने लायक है। इस 34,000 एकड़ में से करीब 20% ज़मीन 9 निजी संस्थाओं, परिवारों और ट्रस्टों के पास है। इस 20% ज़मीन का आधे से ज़्यादा हिस्सा मुंबई के विक्रोली इलाके में गोदरेज परिवार का है।
अगर हम जमीन मालिकों के बारें में बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर गोदरेज है, गोदरेज के पास 3,400 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन है, जोकि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (EEH) पर स्थित है। वहीं दूसरे नंबर पर एफ.ई. दिनशॉ ट्रस्ट है। उनके पास 683 एकड़ जमीन है। ट्रस्ट के पास मलाड और उसके आसपास के इलाकों में जमीन है।
तीसरे नंबर पर प्रतापसिंह वल्लभदास सुरजी का परिवार है। इनके पास मुंबई के भांडुप इलाके में और उसके आसपास 647 एकड़ ज़मीन है। वहीं चौथे नंबर पर जीजीभॉय आर्देशिर ट्रस्ट है, इनके पास चेंबूर इलाके में 508 एकड़ ज़मीन है। वहीं पांचवे नंबर पर ए.एच. वाडिया ट्रस्ट और छठे नंबर पर ब्यरामजी जीजीभॉय ग्रुप है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…